Sitaare Zameen Par Review: Aamir Khan की Most Emotional & Powerful Film of 2025

Sitaare Zameen Par Review: 2025 में Aamir Khan की यह फिल्म एक स्ट्रांग और impactful इमोशनल जर्नी है

Aamir Khan की 2025 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ को कहां जा रहा है यह फिल्म एक भावनात्मक सफर है, जिसमें इमोशन, इंपैक्टफुल मैसेज और Entertainment का तगड़ा कॉम्बो डाला गया है। तो आखिर यह कितना सच है बिल्कुल सटीकता से जानिए इस फिल्म के बारे में, फैक्ट्स, पब्लिक review और क्या ये फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं।

sitaare zameen par movie review 2025 aamir khan parenting film emotional bollywood

Sitaare Zameen Par Review: फिल्म की शुरुआत एक साइलेंट पावर से

20 जून 2025 को रिलीज हुई Mr. Perfectionist यानी आमिर खान की नई फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म शुरू होते ही जो बात सबसे पहले पकड़ में आती है — वो है इसकी साइलेंट इंटेंसिटी।

Aamir Khan इस फिल्म में बने हैं Gulshan नाम के एक व्यक्ति – और एक ऐसे स्कूल के कोच, जो बच्चों के साथ डील करना जानते हैं लेकिन खुद अपने इमोशन्स से हारा हुआं हैं।

फिल्म इस सवाल से जूझती है:

  • क्या सभी बच्चे एक ही तराजू से तौला जाना चाहिए?
  • इसका जवाब फिल्म बड़े इमोशनल ढंग से देती है कभी आंसुओं से कभी हंसी से।

“Sudha Murty का Honest रिव्यू: Sitaare Zameen Par पर राय

जानी-मानी लेखिका सुधा मूर्ति जी ने इस फिल्म को देखकर कहा फिल्म बहुत तगड़ा वाला मैसेज देती है। जितने भी पैरेंट है सभी को अपने बच्चो के साथ ये फिल्म देखनी चाहिए। यानी इस फिल्म में दिखाई गई सच्चाई और गहराई को समझने के लिए खुद सुधा मूर्ति जैसे व्यक्तित्व की मुहर लग चुकी है।

Sitaare Zameen Par की कहानी (Spoiler Free)

‘Taare Zameen Par’ जो कहानी हमें दिखाई और समझाई गई थी वो एक बच्चे के नजरिए से था जब कि Sitaare Zameen Par माता-पिता और समाज के नजरिए से डिस्क्राइब करने की कोशिश की है जहां यह फ़र्क फिल्म की गहराई में दिखता है।

और वही‌ पे Sitaare Zameen Par’ की कहानी एक ऐसे स्पोर्ट्स कोच की है जो ज़िंदगी से हारा हुआ एक इंट्रेस्टिंग आदमी है, लेकिन जब उसकी मुलाकात होती है कुछ चुनिंदा खास बच्चों से, तो उसका देखने का नज़रिया बदलने लगता है। ये बच्चे दिखने में असाधारण हैं, लेकिन उनके अंदर हैं ऐसे हुनर जो दुनिया की नज़रो से अभी तक छुपे हैं। फिल्म उन कोशिशों की कहानी है जो ये कोच उन बच्चों के लिए करता है जिसे दुनिया ठुकरा चुकी है— जहां बच्चों को समझने, उन्हें आगे बढ़ाने और खुद को फिर से खोजने की दिखती है

Sitaare Zameen Par में इमोशनल कनेक्ट – Audience Reaction

Reddit और Twitter पर आए रिएक्शन्स के मुताबिक

  • 70% लोगो का कहना है – “फिल्म इमोशनल तो है, लेकिन थोड़ा प्रेडिक्टेबल भी है
  • 20% लोग बोले – आमिर सर का यही रोल दोबारा देखना पसंद आया
  • 10% आलोचकों ने कहा – “फिल्म powerful तो है लेकिन नया कुछ भी नहीं है

परफॉर्मेंस की बात करें तो

  • आमिर खान: 10/10
  • चाइल्ड एक्टर्स: 9/10
  • म्यूजिक: 7.5/10
  • स्क्रीनप्ले: 8/10

Direction और Screenplay का प्रभाव

Nitesh Tiwari जिन्होंने इस फिल्म को पूरी शिद्दत से डायरेक्ट किया है। और सबसे बड़ी बात फिल्म के स्क्रिप्ट में बहुत ही balanced तरीके से‌ कॉमिक, ड्रामा और इमोशन का संतुलन रखा गया है। हां कुछ जगहों पर स्क्रिप्ट धीमी लग सकती है, लेकिन इमोशनल पलों पर इसका पकड़ बहुत जबरदस्त है। और शायद यही वजह है की Filmfare और TOI रिपोर्ट के अनुसार

  • First Day Collection: ₹11.50 करोड़ (India Net)
  • Expected Weekend Total: ₹30 करोड़

क्या फिल्म बच्चों को दिखानी चाहिए?

अगर दो शब्दों में कहूं तो, 100% हां। क्योंकि ये सिर्फ एंटरटेनमेंट प्रोवाइड ही नहीं करती, बल्कि एक सीख देती है। खासतौर पर वो पैरेंट्स जो अपने बच्चों की performance को लेकर उन पर हदसे ज़्यादा प्रेशर डालते हैं — उनके लिए ये फिल्म एक आईना बन्ता हुआ नजर आ रहा है। NDTV ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आमिर की ये फिल्म पैरेंट्स के नज़रिए को चुनौती देती है।

यह भी पढ़ें:

डार्लिंग प्रभास की आनेवाली अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म से जुड़े उन 09 शानदार और सच्चे फैक्ट्स की जो इसे बाकियों से एक दम अलग बनाते हैं। अगर आप पूरी लिस्ट पढ़ना चाहते हैं तो। यहां क्लिक करें

साथ ही, अगर आप महेश बाबू और S.S. Rajamouli के आनेवाली इंडिया के सबसे बड़ी अपकमिंग एडवेंचर फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं, तो ज़रूर पढ़ें यहां क्लिक करें

क्यों देखें ये फिल्म?

  • अगर आप एक Emotional Drama भावुक स्टोरी देखना चाहते हैं
  • अगर आप फैमिली के साथ बैठकर कुछ Meaningful देखना चाहते हैं
  • अगर आपको Aamir Khan का perfection पसंद है

तो ये फिल्म आपके लिए एक दम perfect बनी है।

क्यों नहीं देखें यह फिल्म?

  • अगर आप सिर्फ फुल-ऑन मस्ती या मसाला ढूंढ रहे हैं
  • या फिर आपको predictable plots पसंद नहीं आते

तो शायद आपको ये थोड़ी धीमी लगे।

Final Verdict (TazaMovieNews Rating)🌟🌟🌟🌟⭐️ (4.5/5 Stars)

फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ की कहानी क्या है?

यह फिल्म एक ऐसे स्पोर्ट्स कोच की कहानी है जो ज़िंदगी से थका हारा हुआ है लेकिन जब वह कुछ स्पेशल बच्चों से मिलता है तो उसका नजरिया और ज़िंदगी दोनों बदलने लगते हैं। फिल्म इमोशनल प्रेरणादायक और बच्चों के टैलेंट को समझने वाली

क्या Aamir Khan की एक्टिंग इस बार भी दमदार है?

बिलकुल। आमिर खान ने इस बार भी गुलशन नाम के रोल में पूरी ईमानदारी और गहराई दिखाई है। Reddit और Twitter पर 70% यूज़र्स ने उनकी परफॉर्मेंस को 10/10 रेटिंग दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *